संजय गांधी अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर
संजीव भारती/ पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी/मुंशीगंज। संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में वरिष्ठ सर्जन और लोक प्रिय चिकित्सक डॉ नीरज वर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जेठौना निवासी स्वर्गीय प्रभु देवी पत्नी बैजनाथ की स्मृति में आयोजित इस शिविर में आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। स्वर्गीय प्रभु देवी के पुत्रों ने शुक्रवार को अपनी मां की स्मृति में मानवता के लिए रक्तदान किया गया। डा नीरज वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। युवाओं को इस दिशा में आगे आना चाहिए। किसी भी मरीज की जान बचाने में यदि हमारा एक यूनिट भी खून काम आ जाता है तो इससे बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं है। मानवता की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। विशेष, विकास मौर्य, सुरेश सूर्या, शिवनारायण, हंसराज आदि ने मानवता के लिए रक्तदान किया।
