युगपुरुष थे डॉ अम्बेडकर, भारत को दिया दुनिया का सबसे अच्छा संविधान

हमारा संविधान -हमारा स्वाभिमान संदेश के साथ बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी/गौरीगंज । जिला मुख्यालय पर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। अम्बेडकर महासभा और संत गाडगे यूथ ब्रिगेड ने रणांजय इंटर कालेज के मैदान और अम्बेडकर कल्याण समिति ने बाई पास के किनारे तेजई का पुरवा में समारोह आयोजित किया। जुलूस में ग्रामीण अंचल की सैकड़ों झांकियां शामिल हुई।

रणांजय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित समारोह को आई ए एस रमेश चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 14अप्रैल महापर्व है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोटान के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती,अटेवा के जिला संयोजक मंजीत यादव , जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद,,राम केवल मौर्य, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन संजय कनौजिया ने किया। राजमणि शर्मा,के के कनौजिया, वीरांगना झलकारी बाई जागृति मंच के जिला संयोजक राम सजीवन, हौसिला प्रसाद,अजय कुमार मौर्य, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री रमाकांत मौर्य,राम बरन आदि मौजूद रहे।

टीकरमाफी की झांकी ने दिए सर्वधर्म समभाव के संदेश

अम्बेडकर पार्क जनता नगर और टीकरमाफी में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। टीकरमाफी में अम्बेडकर कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने सजीव झांकी का प्रदर्शन किया।

14अप्रैल महापर्व, बाबा साहब ने की इंसानियत की बहाली

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर सभी परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभातफेरियां निकाली गई। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद शिक्षकों ने बच्चों से बाबा साहब के जीवन दर्शन की जानकारी दी।संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में शिक्षकों और बच्चों ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

माल्यार्पण के बाद हमारा संविधान -हमारा स्वाभिमान , पोस्टर बैनर के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर अमर रहे,हमारा संविधान -हमारा स्वाभिमान,जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का नाम रहेगा, समता, ममता, करुणा, प्यार,भीम मिशन के हैं आधार —-आदि नारे लगाते हुए बच्चों ने गांव भ्रमण किया। प्रभात फेरी का नेतृत्व इं प्र अ संजीव कुमार ने किया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर विचार गोष्ठी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। बच्चों को बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन दर्शन की जानकारी भी दी गई। इं प्र अ संजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर युग पुरुष थे, उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया है। 14अप्रैल का पर्व महापर्व है ,यह पर्व समता, समानता, सम्मान और स्वाभिमान का संदेश देता है।
जामवंत मौर्य ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ऐसे महापुरुष हैं जिनकी जयंती दुनिया के सभी देशों में मनाई जाती है। उन्होंने भारत को बौद्ध धम्म दिया और दुनिया को बुद्धं सरणं गच्छामि –के संदेश दिए।
विचार गोष्ठी का संचालन संकुल शिक्षक देवांशु सिंह ने किया। अवनीश वर्मा, संध्या गुप्ता गणेश प्रसाद शर्मा, अनिल यादव, स्वामी प्रसाद तिवारी, लालती देवी, शिवकरन गुप्ता,रिपु मौर्य, सीता, धनपती, बलवीर, वीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *