आशुतोष मिश्र ‘रुद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी मॉडल पत्नी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया हैऔर एक करोड़ क्षतिपूर्ति की मांग की है। पीड़िता गरिमा तिवारी का आरोप है कि गेंदबाज इंस्टाग्राम पर कई लड़कियों से बातचीत करते थे और विरोध करने पर तलाक देने की धमकी देते थे। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की डेट तय की है। मीरपुर कैंट निवासी क्रिकेटर अमित मिश्रा गुजरात लॉयंस और राजस्थान रॉयल्स टीम में गेंदबाज थे। 2023–24 में लखनऊ सुपर ज्यांट्स टीम के साथ उन्होंने अपना आखिरी IPL खेला था। अमित वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
बिरहाना रोड निवासी गरिमा तिवारी से क्रिकेटर अमित मिश्रा की 26 अप्रैल 2021 को शादी हुई थी। गरिमा के मुताबिक शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में 10 लाख कैश व हांडा सिटी कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों ने विदाई से मना कर दिया था। 2.50 लाख रुपए देने पर उनकी विदाई हुई। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी किदवई नगर स्थित RBI कॉलोनी स्थित ससुराल में सास बीना, ससुर शशिकांत, जेठ अमर, जेठानी रितु व ननद स्वाती उन्हें आए दिन प्रताड़ित करते थे।

कई दिनों तक ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद पति अमित मुझे लेकर तिलक नगर की RBI कालोनी में शिफ्ट हो गए। जहां पर भी प्रताड़ना कम नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि आए दिन अमित उनके साथ मारपीट कर पैसे छीन लेते थे। उसने बताया कि अमित कई लड़कियों से इंस्टाग्राम पर बात भी करते थे, जानकारी होने पर विरोध किया तो उसने तलाक की धमकी दी।गरिमा तिवारी का आरोप है कि ससुरालीजन बात–बात पर मर जाने का ताना देते थे, जिससे आहत होकर उन्होंने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। गरिमा के अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट में पूर्व क्रिकेटर समेत 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है।