सभी पीड़ितों को रहने के लिए त्रिपाल वगैरा मुहैया
सिराज अली कादरी पारदर्शी विकास न्यूज
कैसरगंज,बहराइच। तहसील अंतर्गत ग्राम मैना बदरौली में कल लगी अज्ञात कारणों से आग में पांच आवासीय मकान जल गए थे। जबकि एक गैर आवासीय मकान भी आग की जद में आ गया था। तहसील प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचाकर राहत सामग्री बाटी लोगों को रहने के लिए त्रिपाल खाने-पीने की समुचित व्यवस्था उप जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार अभय राज पांडे एवं हल्का लेखपाल ने मुहैया कराई साथ ही साथ सरकारी लाभ से भी नवाजा गया। अख्तर अली ग्रामवासी आंशिक रूप से बच्चों को बचाने के लिए कोशिश कर रहा था। तभी आग की चपेट में आने से झुलस गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
