मुर्गी फार्म पर सो रहे दलित युवक की गला रेत कर हत्या

गांव की एक लड़की से सम्बन्ध बताया गया हत्या का कारण

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। जामों थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थाने से लगभग दो किलोमीटर दूर अलप का पुरवा गांव में मुर्गी फार्म पर गये एक दलित युवक की देर शाम गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक युवक की पहचान शिवम कोरी (30) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई। अल्प का पुरवा गांव में रितेश सिंह का पोल्ट्री फॉर्म है। इसी फॉर्म पर शिवम केयरटेकर था। सोमवार शाम करीब 6 बजे शिवम फॉर्म पर आराम कर रहा था। तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उस पर बांके से ताबड़तोड़ वार करने लगे।

गर्दन पर वार से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हमलावर उसे मृत समझकर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब परिजन फॉर्म पर पहुंचे तो शिवम खून से लथपथ पड़ा मिला।

आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे जामो थाना प्रभारी ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक और एएसपी हरेंद्र कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस का कहना है कि शिवम् कोरी ने अपने दोस्तों के साथ पोल्ट्री फार्म पर शराब पी थी। शाम को उसकी गला रेत कर हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

पिता बोले- बेटे को छेड़खानी के मामले में जेल भिजवाया था मृतक के पिता छोटेलाल ने आरोप लगाया कि दिसंबर, 2024 में गांव के ही मान सिंह, राज नारायण सिंह, लोहा सिंह, जालिम सिंह और ज्ञान सिंह ने शिवम को झूठे केस में जेल भिजवाया था। मान सिंह की बेटी से छेड़खानी का आरोप शिवम पर लगा था। वह मार्च में जेल से छूटकर आया था।

रविवार शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो शिवम की सांसें चल रही थीं।

चाचा बोले- भतीजे की हत्या मान सिंह ने कराई

मृतक के चाचा जगन्नाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, उनके भतीजे का गांव के ही मानसिंह के घर की एक लड़की से संबंध था, जिस वजह से कुछ समय पहले वह छेड़खानी के मामले में जेल भी गया था।

जगन्नाथ के मुताबिक, यही रंजिश इस खौफनाक वारदात की वजह बनी। उन्होंने कहा, भतीजे की हत्या में मानसिंह का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इतना बड़ा काम अकेला शख्स नहीं कर सकता। इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है।

एक साल पहले हुई थी शादी

घटनास्थल मृतक के घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर स्थित है। शिवम चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। पत्नी माधुरी मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *