मरियमपुर चौराहा से सचान चौराहा बर्रा तक बनेगा एलिवेटेड पुल, मिलेगा जाम से निजात


जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और जाममुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मरियमपुर चौराहा से लेकर सचान चौराहा बर्रा तक एक एलिवेटेड पुल का निर्माण किया जाएगा, जो उत्तर और दक्षिण कानपुर को सीधे जोड़ने का कार्य करेगा। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना से नगरवासियों को वर्षों से झेल रहे यातायात जाम से राहत मिलेगी।
इस परियोजना को लेकर सांसद रमेश अवस्थी, विधायक महेश त्रिवेदी एवं विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ने चावला मार्केट चौराहा, गोविंद नगर पर स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर सेतु निगम के परियोजना अधिकारी एस.के. सुमन एवं बी.के. सेन भी मौजूद रहे।


अधिकारियों ने सांसद व विधायक को एलिवेटेड पुल के प्रस्तावित रोड मैप की जानकारी दी तथा बताया कि इस सप्ताह डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। अनुमान है कि अप्रैल के अंत तक परियोजना को स्वीकृति मिल सकती है।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और कानपुर सदैव उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है। जल्द ही विकास की और भी सौगाते जनता को दी जाएगी
पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण कानपुर के बीच की दूरी कम होगी और लोगों को भारी यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी।
विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रस्तावित पुल 4 किमी लंबा होगा जो मरियमपुर से शुरू होकर सचान चौराहे पर खत्म होगा उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दक्षिण वाशियो को यह सौगात दी जिससे जनताको अब जाम नही झेलना पड़ेगा इस एलिवेटेड पुल के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया जा चुका है। उन्हीं के निर्देशानुसार सेतु निगम इसकी डीपीआर तैयार कर रहा है। जल्द ही जूही खलवा पुल का डी पी आर तैयार कराया जाएगा
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी , पार्षद नवीन पंडित , पार्षद अवधेश त्रिपाठी ,प्रकाश वीर आर्य, विजय गौतम , मंडल अध्य्क्ष दीपू पासवान , मोनू पांडेय , विपुल शाह ,अजीत छाबड़ा , व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *