सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद। उन्नाव सड़क हादसे में हुई महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष/ संयोजक शिक्षक शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा भूपेश पाठक के आवाहन के बाद जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय इसेपुर नवादा,प्राथमिक मुसखिरिया कमालगंज,कंपोजिट स्कूल निविया, उमरपुर, कन्या प्राथमिक उखरा मोहम्मदाबाद, प्राथमिक विद्यालय साहिबाबाद मोहम्मदाबाद, सिविलियन विद्यालय इमादपुर सोमवंशी, प्राथमिक विद्यालय खानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बनका शेराखार कंपोजिट विद्यालय लखीमपुर ,कन्या प्राइमरी विद्यालय बजरिया नगर क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली फतेहगढ़, प्राथमिक विद्यालय मूसाखिरिया सहित जनपद के सैकड़ों विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर सड़क दुर्घटना में मृत हुई शिक्षिका बहनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई l वहीं भूपेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां महिला शिक्षिका सुदूर तैनात हैं उनको उनके आवास के पास के ही विद्यालय में तैनात किया जाए जिससे कि उन्हें रोजाना अपना घर छोड़कर दूर विद्यालय में पढ़ने ना जाना पड़े जिससे कि होने वाली दुर्घटनायो को रोका जा सके उन्होंने कहा कि बीते दिन उन्नाव में हुए सड़क हादसा में जिस तरह शिक्षिका बहनों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई अब उनके बच्चे बे सहारा है माता का बच्चों की परवरिश व उसके जीवन में में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है l इसीलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि महिला शिक्षकों को आवास के समीप विद्यालय में तैनात किया जाए l
