सचिन कटियार /पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l ग्राम पंचायत सियांपुर मे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें पूर्व प्रधान बाबा रामशंकर, राजकुमार, पंकज, टीपू,सीपू कटियार,चन्दन कटियार व युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी कूर्मि क्षत्रिय सभा लखनऊ के भानु कटियार ने भी अपने विचार रखते हुए कहा बाबा साहेब जी कहते थे की एक रोटी कम खाओ बच्चों जरूर पढ़ाओ

आज की स्थिति मे समाज बहुत पीछे जा रहा बाबा साहेब जी ने संविधान दिया और आरक्षण को भी धीरे धीरे खत्म होता जा रहा आने वाले समय में युवा नौकरियों से वंचित रहेंगे इसलिए हम लोगों बाबा साहेब को संविधान को बचाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है l
और एक नरा चलन में चला है की बांटोगे तो कटोगे अगर हम बहुजन लोग बंट गये तो कटने के लिए भी तैयार रहो आने बाले दिनों में इसलिए हम एकजुट रहकर एकता प्रतीक देना है और समाज को आगे बढ़ना है । अपने बच्चों जरूर पढ़ाए और आगे बढ़ाए।