जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में किसानों की जमीनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। इस दौरान किसानों की प्रमुख समस्याएं जैसे कि ब्लॉक स्तर पर बोरिंग पर मिलने वाली छूट को चालू कराने, समरसेबल विद्धुत कनेक्शन छूट योजना को चालू करने, बीजों को प्रधान/सचिव आदि के माध्यम से मुनादी कराकर वितरित करने आदि के बारे में चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इन समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण आस्वासन दिया गया।
समस्याओं से अवगत करने के दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री किसान मोर्चा अजय प्रताप सिंह, अमरेंद्र राय जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय जिला मंत्री धीरेंद्र मिश्रा मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल कार्यालय प्रभारी गोपाल शुक्ला जी विकास मंडल अध्यक्षों समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को ब्लॉक स्तर पर बोरिंग पर मिलने वाली छूट कुछ समय से बंद है, जिसे चालू कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया है। इसके अलावा, समरसेबल विद्धुत कनेक्शन छूट योजना को चालू करने, बीजों को प्रधान/सचिव आदि के माध्यम से मुनादी कराकर वितरित करने आदि के बारे में भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र पर प्रथम वरीयता किसानों को दी जाए, पहले उनके अनाज को क्रय केंद्र में खरीदा जाए। इसके अलावा, सरकार द्वारा चल रही किसान कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचा कर लाभ दिया जाए। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के लिए की गई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इन समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण आस्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
