भये प्रकट कृपाला दीन दयाला:भजन गायिका तनु, अनु सनातनी

संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज जरवल,बहराइच। श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीरामनवमी के अवसर पर जरवल के ककरहा पुरवा परसा मे मां भगवती का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का आयोजन मुख्य यजमान भोला ज्वेलर्स व उनकी धर्मपत्नी ने पूजन अर्चन कर अखण्ड दीप प्रज्वालित कर जागरण का शुभारम्भ कराया,मां भगवती के जागरण में आकर्षण, सुंदर झांकियों के साथ माता के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।

राकेश कश्यप ने सभी कलाकारों को माता की चुनरी व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । देवी जागरण मंडल के कलाकारों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। जागरण मे कलाकारों ने भगवान गणेश, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, माता काली की आर्कषक झांकियां निकाली। जागरण में भजन गायिका सनातनी बहने तनु अनु तथा भजन गायक मनोज फनकार ने मां भगवती के एक के बाद एक भजन प्रस्तुत श्री रामनवमी पर क्षेत्र मे तमाम मंदिरो मे भी सुबह से भक्तो की लाइन लगी रही, मंदिरो मे अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सीआरपीएफ टीका राम कश्यप, अनुभाग अधिकारी हाइकोर्ट लखनऊ राजेंद्र गौड़, सीआरपीएफ जवान अनिल कश्यप, हेड कांस्टेबल यूपी पी आशीष कश्यप, एडवोकेट दिलीप कश्यप, महेश चन्द्र निषाद, दीपक कश्यप, बुधराम यादव,भानु ,मुंशी लाल, आरती, प्राची, प्रिया सोनी, रीना,रोली, मोनी, ज्योति,रुचि समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *