बिना किसी को चार्ज दिए अपनी शादी के लिए लम्बी छुट्टी पर गए लेखाधिकारी, शिक्षक परेशान

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बी एस ए और डी एम से की शिकायत

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है। अपनी शादी करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी 15दिन की छुट्टी लेकर चले गए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी ने किसी को चार्ज नहीं दिया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षकों की लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण और सेवानिवृत्ति शिक्षकों के जी पी एफ भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है।

वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में करोड़ों रुपए के गबन और भ्रष्टाचार की जांच अभी भी चल रही है।कई लोगों के विरुद्ध एफ आई आर और कार्रवाई हो चुकी है।

लम्बी कार्रवाई के बावजूद वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है। कार्यालय की खामियां और भ्रष्टाचार छिपाने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बिना किसी को चार्ज दिए लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी की इस तरह की मनमानी से शिक्षकों के तमाम काम प्रभावित हैं। सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया, महामंत्री रमाकांत मौर्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दो पत्र दिए हैं।
पहले पत्र में शिक्षकों के चयन वेतनमान में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने और दूसरे पत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों के जी पी एफ भुगतान तथा शेष शिक्षकों का जी पी एफ आनलाइन कराने की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने बताया कि लेखा कार्यालय भ्रष्टाचार, मनमानी और शिक्षकों की पत्रावलियों के निस्तारण के मामले में ऐसे प्रतिमान स्थापित किए हैं,जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। स्वयं की शादी के लिए छुट्टी पर गए लेखाधिकारी महोदय की कार्यप्रणाली से शिक्षकों में गहरी नाराजगी है ‌। सभी तरह के भुगतान और अप्रैल माह के वेतन का भुगतान लेट होने की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने जिला अधिकारी से समस्याओं को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *