सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l रेलवे रोड स्थित होटल मोहन पैलेस में उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा की बैठक संपन्न हुई l बैठक में प्रमुख तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने बताया कि रेलवे रोड में बिजली के पोल हटाने का समय 15 अप्रैल तय हुआ था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस वजह से 16 अप्रैल से व्यापार मंडल आंदोलन करने के लिए विवश होगा l उन्होंने यह भी बताया कि 13 अप्रैल को मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होटल मोहन पैलेस रेलवे रोड में सुबह 11 बजे से किया जाएगा जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ स्पाइन संबंधी समस्या की फ्री मे जांच की जाएगी l उन्होंने समर्थ नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या मैं आए और अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराए l बैठक में लाल कनौजिया, राजू गौतम अंकुर श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, श्याम सुंदर गुप्ता, विक्की अग्रवाल, सौरभ शुक्ला, दीपक मिश्रा, आशू मिश्रा, राम मिश्रा, विशाल छाबरा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे l
बिजली पोल ना हटे तो व्यापार मंडल करेगा आंदोलन।
