बहन मायावती ने अमेठी को दिए विकास के नये अवसर, बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा लगवाई
भगवानपुर में सांध्य बैठक में हुआ अम्बेडकर सेवा समिति का गठन, हरीराम अध्यक्ष, कवि सागर बंधु महामंत्री बनाए गए
अमेठी। शुक्रवार की देर शाम उमापुर गाना पट्टी ग्राम पंचायत के भगवानपुर में संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती की तैयारी के क्रम में ग्राम वासियों की बैठक हुई। बैठक में अम्बेडकर सेवा समिति की नई इकाई का गठन किया गया। हरीराम को अध्यक्ष, राजेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रोहित कुमार को उपाध्यक्ष, सागर बंधु को महामंत्री और शैलेन्द्र प्रताप को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।आडीटर की जिम्मेदारी शिक्षक राधेश्याम को दी गई है।
बैठक की शुरुआत सामूहिक त्रिसरण पंचशील के साथ हुई। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन दर्शन और मान्यवर कांशीराम साहब के संदेशों पर विस्तार से चर्चा के बाद कमेटी का गठन किया गया। संचालक संजय कुमार ने बताया कि अमेठी में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा की स्थापना के लिए बहुजन समाज के लोगों को बडा आंदोलन करना पड़ा है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने 11दिसम्बर 2002को अमेठी को छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के नाम से जिला बनाने के साथ बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कराया।
बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के संघर्षों की बदौलत ही आज बहुजन समाज सम्मानजनक जीवन जी रहा है। बाबा साहब ने भारत को दुनिया का सबसे अच्छा संविधान और सबसे अच्छा धम्म बौद्ध धम्म दिया है। अच्छी शिक्षा और कलम के बल पर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने सभी लड़ाईयां जीतीं। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती दुनिया के सभी देशों में मनाई जाती है। वर्तमान में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर से अधिक लोकप्रिय महापुरुष दुनिया में कोई नहीं है।

केन्द्रीय कमेटी की ओर से राजेश अकेला ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने महिलाओं को बराबर के अधिकार प्रदान करने के साथ भारतीय संविधान जैसी अमूल्य निधि प्रदान की। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के विचारों को धरातल पर उतारने और उनके आदर्श के अनुरूप आचरण करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के संदेश दिए।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता छेदी लाल पासवान ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के माध्यम से सबको शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान , रोटी,कपड़ा और मकान की गारंटी प्रदान की।
कवि सागर बंधु ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की वाणी का उल्लेख करते हुए अच्छी शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया।
बैठक की अध्यक्षता श्री राम बौद्ध ने की। संचालन संजय कुमार ने किया। त्रिलोकी नाथ, पूर्व प्रधान विनोद कुमार गुप्ता, रामकली, यशोदा, राधेश्याम, फूल चंद, सुरेश कुमार,अजय कुमार, विकास कुमार आदि ने संबोधित किया।
केन्द्रीय कमेटी की ओर से मीडिया प्रभारी ललित कुमार, रामदीन, छोटे लाल,राम अवध,राम बाबू,छोटू, रामकुमार, वीरेंद्र तिवारी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।