बसपा ने बनाई संगठन निर्माण की कार्ययोजना, 23अप्रैल से शुरू होगा गांव चलो अभियान

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट को समर्पित विचारधारा है बसपा -भीमराव अम्बेडकर

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई की बैठक कान्हा मैरिज लान गौरीगंज में हुई। बैठक में जिले की चार विधानसभाओं को सोलह जोन में बांट कर सेक्टर और बूथ कमेटियों का पुनर्गठन करने और गांव चलो अभियान तेज करने की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में अयोध्या मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी पूर्व विधान परिषद सदस्य भीमराव अम्बेडकर ने कार्यकर्ताओं को मिशन -2027की सफलता के लिए ईमानदारी और निष्ठा से संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के संदेश दिए। भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक दल से अधिक एक विचार धारा है जो बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट को समर्पित है। बहुजन समाज पार्टी देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं को ठीक से लागू करने के लिए संघर्षरत है। आजादी के बाद देश की लोकतांत्रिक सरकारें भारतीय संविधान को ठीक से लागू करने के लिए गंभीर नहीं रही, इसीलिए आज भी देश में गरीबी, बेरोज़गारी और खराब कानून व्यवस्था की समस्याएं बनी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जातिवादी और पूंजीवादी ताकतें बसपा के खिलाफ है। इसीलिए बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ तरह तरह की साज़िश करके वोटों का बंटवारा करना चाहती हैं। संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस, भाजपा और सपा पर झूठी राजनीति करने के आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का कदम कदम पर अपमान किया। संविधान में सबसे अधिक संशोधन कांग्रेस सरकार ने किए। समाजवादी पार्टी ने नौकरी, ठेकेदारी में आरक्षण खत्म करने और बैकलाग भर्ती को रद्द करने का काम किया। बहुजन महापुरुषों के नाम पर बनाए गए जिलों को खत्म किया। सपा संस्थापक द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी और बहन मायावती जी पर जानलेवा हमले को बहुजन समाज कभी भूल नहीं पाएगा।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती जी ने अपने चार बार के मुख्यमंत्रित्व काल में सर्वसमाज के हित में काम किया। उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम किया। अपराधी और गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए थे।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय, अत्याचार और अपराध चरम सीमा पर है। रोज घटनाएं हो रही है। जनता दुखी है, लोग बहन मायावती जी के शासन की याद कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को गांव गांव जाकर सर्वसमाज के बीच भाईचारा कायम करने के निर्देश दिए, कहा कि भाजपा और सपा राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए नूराकुश्ती कर रहे हैं।

भीमराव अम्बेडकर ने एक एक पदाधिकारी से बातचीत करके संगठन के कार्यों में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों का अध्ययन किया और वर्तमान परिवेश में काम करने के तरीके बताए। गांव चलो अभियान की बैठकें 23अप्रैल से लगाई गई हैं। जिला प्रभारी नन्हे सिंह चौहान को अमेठी और तिलोई विधानसभा और अरूण गौतम को गौरीगंज और जगदीशपुर में संगठन के कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। जिला उपाध्यक्ष बबलू पांडेय, महामंत्री आर सरवन यादव, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती,विधानसभा प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध, मोती लाल,प्रेम प्रकाश शर्मा, विजय प्रजापति, ने लक्ष्मण प्रसाद, शिवराम, बलराम यादव, कन्हैया लाल मिश्र ,महादीन गौतम,राम केवल सरोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *