
सचिन कटियार /पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्राचीन सिद्ध पीठ बढ़पुर देवी मंदिर में स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर पंडित अमित दुबे द्वारा अध्यक्ष सचिन कटियार ने मंदिर में बनी हनुमान जी की प्रतिभा व बाबा नीम करोली महाराज की प्रतिमा, राम दरबार ,शीतला माता, शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान जी की महाआरती की आरती में काफी लोग उपस्थित रहे l इसके बाद हवन का आयोजन किया गया

हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन फतेहगढ़ फर्रुखाबाद स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बढ़पुर देवी मंदिर के बाहर किया गया जिसमें पूरी सब्जी प्रसाद का भोग लगाने के बाद वितरण किया गया पूरे दिन चले भंडारे में हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में बने हनुमान मंदिर को भव्य रूप से रंगीन झालरों व आकर्षक फूलों से सजाया गया था रात को 8:00 बजे की आरती के बाद भी आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया l

वही मंदिर के अध्यक्ष सचिन कटियार ने कहा कि बुरे वक्त में ईश्वर का ही सहारा होता है उनकी स्तुति करने से मनोबल बढ़ता है और आत्मिक संतुष्टि मिलती है ईश्वर के प्रति आस्था मानव सेवा के लिए भी प्रेरित करती है जो मनुष्य के साथ-साथ ईश्वर की सच्ची सेवा है इसी प्रकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर आत्मा को शांति मिलती है l पूरे दिन चले भंडारे की व्यवस्था शिवम श्रीवास्तव ,वैभव मिश्रा अंकुर कटियार, अमन कटियार गोलू सैनी,सूरज,विक्की पुजारी कृष्ण ,कन्हैया सहित अन्य कर्मचारियों ने संभाली l