शिक्षा, संस्कार संग संयम विद्यार्थियों के अभूषण, इस पर ध्यान देने की जरूरत
मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड,मेडल संग परीक्षा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज
बहराइच। शहर के कैलाश नगर नई बस्ती में संचालित रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान में शनिवार को परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मेजर डॉ एसपी सिंह रहे। कहा कि बच्चों पर अपनी आकांक्षाओं का बोझ कदापि अभिभावक न डालें, बल्कि उनकी अभिरुचि को समझते हुए उनका मार्गदर्शन करें। बच्चों में जितनी जरूरी शिक्षा है उससे ज्यादा संस्कार, संयम व अनुशासन का होना भी है। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया।
ज्ञान की देवी मां अधिष्ठात्री की प्रतिमा पर पुष्प व दीप प्रज्ज्वलित कर परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने वंदनागीत से मां सरस्वती का अभिवादन तो स्वागतगत से अतिथियों का सत्कार किया। मेजर डॉ एसपी सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में छात्र-छात्राओं के मानसिक संतुलन में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। इसको नजरअंदाज न करें, बल्कि उनकी गतिविधियों पर मंथन करते हुए उनका मार्गदर्शन करते रहे। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के नर्सरी के बच्चे जिस तरह से हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। यह इस विद्यालय के शिक्षकजनों के संस्कार दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा के साथ संस्कार का होना जरूरी है। नर्सरी से कक्षा नौ तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल, शील्ड संग परीक्षा प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया। विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पीके सिंह, डॉ कौशल पांडेय, मनोहर लाल, पंकज सिंह, एके तिवारी मौजूद रहे।