प्रयागराज में दलित युवक की नृशंस हत्या की बसपा ने तीखी निंदा की

संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। प्रयागराज में एक दलित की नृशंस हत्या की घटना की बहुजन समाज पार्टी ने तीखी निंदा की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से सामंती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करने की मांग की है।बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि यूपी के प्रयागराज के करछना में सामंती तत्वों द्वारा एक दलित की की गयी नृशंस हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्तनीय। प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक, असमाजिक व सामंती तत्वों के खिलाफ सरकार ज़रूर सख्त कार्रवाई करके कानून के राज को कायम करे।

साथ ही, संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनादर की घटनाओं को भी सरकार पूरी गंभीरता से लेकर समाज में तनाव एवं हिंसा पैदा करने वाले ऐसे गुनहगारों के विरुद्ध सरकार सख़्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रूक सके। बसपा के जिला प्रभारी जिया लाल त्यागी और नन्हे सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून नाम की चीज नहीं है। पुलिस अपराधियों के सामने पूरी तरह कमजोर साबित हो रही है।बसपा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला प्रभारी अरुण गौतम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के राज में पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह फेल है।अम्बेडकर सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बसपा के पूर्व जिला प्रभारी संजय कुमार, विधानसभा प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध, विजय गौतम, दिनेश गौतम, विजय प्रजापति, जिला महामंत्री सरवन कुमार यादव आदि ने सामंती तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय, सुरक्षा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *