प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन कटवा लिए दलित के पेड़

दलित महिला ने अधिकारियों से की न्याय की गुहार

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी/शाहगढ़। गौरीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहोरखा-हरकरनपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने एक दलित के घर के पास आंधी में गिरे यूकेलिप्टस के पेड़ों को जबरन कटवा लिया। दलित परिवार की महिला ने एस डी एम और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।आई जी आर एस पोर्टल पर भी शिकायत की है। सुनीता देवी पत्नी मनीराम ने बताया कि 17अप्रैल को आंधी तूफान में उसके घर के पास लगे यूकेलिप्टस के पेड़ गिर गये थे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनुमान बख्श सिंह ने कुछ ठेकेदारों को बुलाकर दबंगई से सभी पेड़ कटवा लिए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पेड़ जबरन उठवाना चाहते हैं। सुनीता का कहना है कि उसके पति घर पर नहीं है।रोजी रोटी के लिए बाहर ईंट भट्ठे पर काम कर रहे हैं। हनुमान बख्श सिंह गांव के दलित प्रधान की जगह स्वयं ग्राम प्रधान का काम करते हैं और अक्सर गांव में दबंगई करते रहते हैं। इस सम्बन्ध में तहसीलदार से पूछने पर उन्होंने कहा कि लेखपाल को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *