
जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। पहलगाम में निर्दोष हिन्दुओं पर कायराना हमले में मारे गये मृतकों के प्रति पेट्रोलियम गैस कर्मचारी मोर्चा में शोक सभा की जिसमें पाकिस्तान के आआंतकी पेड, उनके आकालों और आई०एस०आई और पाकिस्तान की मिलेट्री को ऐसे सबक सिखाना कि भविष्य में वह किसी भी भारतीय नागरिक की ओर आंख उठाकर भी न देख सके शोक सभा मृतकों की आत्मा की शान्ति एवं भगवान उनके परविार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें, शोक सभा में डॉ० सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ० अमर श्रीवास्तव, डॉ० स्वदेश श्रीवास्तव, डॉ० अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ० राज कुमार सिंह, डॉ० के०के० गुप्ता, डॉ० प्रदीप कुमार मिश्रा, डॉ० सन्दीप कुमार रावत, एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

