सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l संस्कार भारती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर प्राचीन शिव मंदिर पांडेश्वर नाथ मंदिर में संस्कार भारती के कला साधको ने संपूर्ण विश्व में पृथ्वी बचाओ पर्यावरण बचाओ संस्कृति बचाओ की रंगोली दिवस भू अलंकरण के द्वारा जन जागरण किया प्रांतीय रंगोली प्रमुख साधना श्रीवास्तव जिला रंगोली प्रमुख हेमलता श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक नेहा सक्सेना ने रंगों के माध्यम से भारत माता का आंचल सजाया इस अवसर पर राष्ट्रीय संदेश विश्व की संपूर्ण धरती के सामूहिक मानव जाति की प्राण वायु नदी ज्ञान विज्ञान एवं संस्कृति बचाने का संकल्प लिया
डॉ नवनीत गुप्ता, कुलभूषण श्रीवास्तव, नरेंद्र नाथ मिश्र ,रविंद्र भदोरिया ,अनुभव सारस्वत, अनुराग पांडे रिंकू डॉ सर्वेश श्रीवास्तव ,दीपक, रंजन सक्सेना चित्रा अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे l

सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों ने अपने-अपने मोबाइल द्वारा सेल्फी बनाकर धरती बचाओ पर्यावरण बचाओ संस्कृति बचाओ की आवाज को जन जन पहुंचने का संदेश दिया संस्कार भारती के राष्ट्रीय रंगोली प्रमुख नागपुर महाराष्ट्र से श्री रघुराज देशपांडे द्वारा संस्कृत भाषा में रंगोली भू अलंकरण दिवस पर रंगों के द्वारा रंगोली के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर पर यह संदेश सभी इकाइयों को भेजा गया इस संदेश की माध्यम से धरती के मांगलिक प्रतिको द्वारा संस्कार भारती संपूर्ण विश्व में मानव जीवन के लिए मानव जीवन का मंगल कामनाओं के साथ वसुधैव कुटुम्बकम के अंतर्गत सर्वे भवंतु सुखना का संदेश देती है प्रातः काल से शायं काल तक हजारों दर्शकों ने सेल्फी के द्वारा अपने-अपने ढंग से धरती बचाओ संस्कृति बचाओ का संदेश दिया l