अटेवा और एन एम ओ पी एस ने स्थगित किया एक मई का धरना प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर होगा कैंडल मार्च
संजीव भारती\पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। पहलगाम आतंकी हमले में मृतक पर्यटकों को अटेवा और एन एम ओ पी एस ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।एन एम ओ पी एस ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर एक मई को जंतर-मंतर पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। एक मई को अब सभी जिला मुख्यालयों पर आतंकवाद/उग्रवाद के खिलाफ देश के समर्थन में कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा। पहलगाम में 22अप्रैल को आतंकी हमले के बाद एन एम ओ पी एस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात् बैठक हुई। बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले की घटना और पर्यटकों की मौत की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया और सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई। संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने आतंकी हमले में मृतक पर्यटकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की ताकि मृतकों के आश्रितों को यह एहसास हो कि देश और सरकार उनके साथ खड़ी है। अटेवा के जिला अध्यक्ष मंजीत यादव, महामंत्री अजय कुमार मौर्य और कोषाध्यक्ष देवांशु सिंह ने बताया कि तीस अप्रैल को एन एम ओ पी एस -देश के साथ एक्स अभियान चलाया जाएगा और एक मई को जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।