पशु तस्कर गिरोह का खुलासा,चार गिरफ्तार

नवी अहमद पारदर्शी विकास न्यूज
रुपईडीहा, बहराइच ।
स्थानीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही मे पशु तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है। इन पशु तस्करों के तार नेपालगंज के पशु तस्करों से जुड़े हैं। रुपईडीहा के पूरब व पश्चिम जनहीन इलाका है। पूरब में अब्दुल्लागंज व पश्चिम में रुपईडीहा वनरेंज की श्रंखलाएं हैं। इन्ही क्षेत्रों से होकर भारत से पशु तस्करी होती है। हालांकि एसएसबी व पुलिस का पहरा भी भारतीय क्षेत्रों में लगा रहता है। शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे स्थानीय पुलिस ने 3 चोरी की गाय जो पीकअप पर लदी थी। 1 इंडिगो कार सहित 4 गो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेरे साथ सीतापुरवा चौकी इंचार्ज एसआई जितेश कुमार सिंह, बाबागंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव, मुख्य आरक्षीगण अभिषेक धर द्विवेदी, स्वतंत्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल कुलदीप दुबे व आशीष सिंह ने घेर कर रुपईडीहा के पश्चिम बख्शीगांव दा0 माधवपुर निदौना पर छापा मारकर 35 वर्षीय पप्पू मेठ पुत्र स्व0 सल्लन निवासी इस्लाम नगर वार्ड नं 11 कस्बा रिछा थाना देवरनिया जनपद बरेली, 36 वर्षीय मुनौव्वर पुत्र ईदा खान निवासी सिसईया थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी, 30 वर्षीय ताज़ीम पुत्र तस्लीम निवासी किच्छा जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड व 31 वर्षीय मोहम्मद फैसल पुत्र शकील निवासी सिरैला थाना पुलवट्टा उधमसिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ ने यह भी बताया कि पप्पू मेठ पर विभिन्न थानों में 6 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त मुनौव्वर पर पर 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चारों को प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *