एशियन चैंपियनशिप खेलने अब दक्षिण कोरिया जाएगा
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। 28वीं नेशनल फेडरेशन सीनियर एथेलेटिक्स कोच्चि , केरल में गुरुवार को सम्पन्न हुई हैं।चार दिवसीय नेशनल एथेलेटिक्स में अमेठी की धरती के लाल अभिषेक पाल ने5000मी दौड़ स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।
इस दौड़ में अभिषेक पाल ने रेलवे स्पोर्ट्स की ओर से प्रतिभाग किया है। आर्मी के सावन बरनवाल ने रजत और किरन मारते ने कांस्य पदक हासिल किया है। अभिषेक पाल ने 13मिनट40.59सेकेन्ड में दौड़ जीत कर मीट रिकॉर्ड भी कायम किया है।
अभिषेक पाल अब एशियन चैंपियनशिप खेलने के लिए दक्षिण कोरिया जायेंगे।सावन बरनवाल और किरन मारते ने भी अभिषेक के साथ दस हजार मीटर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।
अभिषेक पाल इस समय अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट और अपने भाई राहुल पाल के सानिध्य में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।