आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर।उड़ान भरते समय सीएम योगी का हेलिकॉप्टर एक बार डगमगा गया। हवा में हेलिकॉप्टर का डायरेक्शन अचानक बदल गया । पायलट ने हालात को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। इसके बाद फिर से टेकऑफ किया। रविवार को सीएम योगी ने मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का जायजा लिया। मेट्रो में सफर करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद योगी हेलीपैड की तरफ रवाना हुए। उन्हें सी-ऑफ करने के लिए अधिकारी, मंत्री और विधायक आए हुए थे।

करीब 4-35 बजे योगी कानपुर में अपने हेलिकॉप्टर में सवार हुए। पायलट ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। इसके लिए 90 डिग्री में हेलिकॉप्टर घुमाया। लेकिन वो इससे ज्यादा घूम गया। जमीन से करीब 15-20 फीट ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा। इसके बाद पॉयलट ने हेलिकॉप्टर को नीचे उतार लिया। जमीन से टच होने के तुरंत बाद पॉयलट ने फिर उड़ान भरी।

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जिस वक्त CM का हेलिकॉप्टर डगमगाया, हम सभी लोग भौचक्के हो गए। पहली बार देखा कि CM का हेलिकॉप्टर हेलीपैड वाली जगह पर न होकर घास के मैदान पर उतर गया। इसके बाद कुछ स्थिति संभली। फिर हेलिकॉप्टर ने सफल उड़ान भरी।
इससे पहले भी 26 मार्च को सीएम योगी के विमान में तकनीकी खराबी आई थी। आगरा में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद खेरिया एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था। योगी करीब एक घंटे तक इंजीनियरों ने खराब विमान की जांच की। बाद में दिल्ली से दूसरा विमान आया, तब योगी लखनऊ रवाना हुए थे। देरी के चलते लखनऊ में योगी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था।
पॉवर प्लांट के अफसरों के साथ सीएम ने परिसर का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने कानपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले घाटमपुर पॉवर प्लांट का जायजा लिया।. यहां पर पॉवर प्लांट के अफसरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिसर का निरीक्षण करने के साथ बैठक की।पॉवर प्लांट के अफसरों ने बताया कि इसकी क्षमता 1980 मेगावॉट की है, जिसमें 660 मेगावॉट की तीन इकाई होंगी। पहली यूनिट का 24 अप्रैल को लोकार्पण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 660 मेगावॉट है और लागत 9337.68 करोड़ रूपए है। बताया गया कि पूरे पॉवर प्लांट की लागत 21780.94 करोड़ रूपए है। परियोजना का संचालन कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पॉवर प्लांट अफसरों को निर्देश भी दिए और बाकी दो यूनिटों के लिए भी तेजी से कार्य करने को कहा। सीएम योगी ने यहां पॉवर प्लांट अफसरों के काम को भी सराहा।