सचिन कटियार /पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l मकान की नींव खोदते समय पड़ोसी की दीवार गिर जाने से राज मिस्त्री मजदूर दब गए आनन फानन में उन्हें निकाल कर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया l

जब घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो उनका रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी पुलिस कप्तान सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे l थाना कादरी गेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाट में निगास की खुदाई का कार्य चल रहा था । उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भरभरा कर कार्य कर रहे मजदूरों पर गिर गई। जिसमें कई मजदूर चपेट में आ गए। पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव निवासी बढ़पुर को चिकित्सक प्रमोद वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत नाम ओके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया बताते चले की 4 मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली थी खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है