अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज बहराइच। जिले की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करने वाले किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संतोष कुमार सिंह को ‘इमर्जिंग जियोग्राफर अवार्ड’ प्रदान किया जाएगा। इस अवार्ड की घोषणा शाश्वत फाउंडेशन,अहमदाबाद की ट्रस्टी वीणा परीख ने की है।

फाउंडेशन लंबे समय से जिले की सामाजिक और विकास संबंधी गतिविधियों में सक्रिय है। इस संबंध में फाउंडेशन के प्रतिनिधि डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि डॉ.संतोष कुमार सिंह ने बहराइच में जल की गुणवत्ता का आकलन एवं उसका मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव,बहराइच के सामाजिक व आर्थिक विकास स्तरों में भू वैन्यासिक विषमताओं का अध्ययन, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में सिंचाई एवं कृषि उत्पादकता व श्रावस्ती की भूमि उपयोग क्षमता का गत्यात्मक विश्लेषण जैसे विषयों पर शोध किया है। शाश्वत फाउंडेशन द्वारा घोषित यह अवार्ड शीघ्र ही महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित करके प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एसपी सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा।