वाराणसी और आगरा में ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट के दौरे से बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है

कंसल्टेंट का प्रबल विरोध किया जाएगा: निजीकरण के विरोध में 09 अप्रैल को लखनऊ रैली की तैयारी

Apr 03, 2025 

आनंद अग्निहोत्री/पारदर्शी विकास न्यूज़-विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट के वाराणसी और आगरा दौरे का प्रबल विरोध करने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति के आह्वान पर आज प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध सभा का क्रम जारी रहा । निजीकरण के विरोध में 09 अप्रैल को लखनऊ में होने वाली विशाल रैली की तैयारी में आज राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों में संघर्ष समिति की टीम ने कार्यालय कार्यालय जाकर बिजली कर्मचारियों से व्यापक संपर्क किया।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु अवैधानिक ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट मेसर्स ग्रांट थॉर्टन की टीम कल वाराणसी और आगरा का दौरा करने वाली हैं। संघर्ष समिति ने आज पत्र भेजकर पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन को स्पष्ट अवगत करा दिया है कि बिजली कर्मचारी निजीकरण का प्रबल विरोध कर रहे हैं। अतः निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट की टीम को वाराणसी और आगरा में कोई डाटा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा और न ही अवैध ढंग से नियुक्त टीम को कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। इस दृष्टि से वाराणसी और आगरा में बिजली कर्मचारी लगातार घटनाक्रमों पर नजर रखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पता चला है कि निजीकरण हेतु अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन के लोग पावर कारपोरेशन के निदेशक वित्त के कमरे में बैठकर काम कर रहे हैं, कोई पारदर्शिता नहीं है, निदेशक वित्त उन्हें सारे गोपनीय आंकड़े उपलब्ध करा रहे हैं। ध्यान रहे ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के प्राविधान को हटाकर की गई है जो भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नीतियों की पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन इस प्रकार खुली धज्जियां उड़ा रहा है।
संघर्ष समिति के आह्वान पर आज प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा। आगामी 09 अप्रैल को लखनऊ में होने वाली विशाल रैली की तैयारी में संघर्ष समिति की टीम ने राजधानी लखनऊ के विभिन्न दफ्तरों में तथा जनपदों और परियोजनाओं पर कार्यालय कार्यालय में जाकर बिजली कर्मियों से व्यापक जनसंपर्क किया।

आज वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, सहारनपुर , मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद,नोएडा, हरदुआगंज, पारीछा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में विरोध सभा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *