टीएमयू में भव्यता से आज निकलेगी श्रीजी की पालकी

आनंद अग्निहोत्री/ पारदर्शी विकास न्यूज़।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में 24वें तीर्थंकर महावीर का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को भव्यता और दिव्यता से मनाया जाएगा। यूनिवर्सिटी जिनालय से सुबह 07ः30 बजे पालकी यात्रा निकलेगी। यहां से श्रीजी पालकी पर विराजमान होंगे। दिव्य घोष की धार्मिक संगीतमय धुनों में लीन श्रावक-श्राविकाएं श्रीजी के संग परिक्रमा करते हुए रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचेंगे। कैंपस का परिवेश एक दम जुदा होगा। श्वेत और केसरिया परिधान में सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं भक्ति भाव में लीन रहेंगे। इससे पहले प्रातः साढ़े छह बजे मंदिर में श्रीजी का अभिषेक एवम् शांतिधारा और साढ़े सात बजे पूजा होगी। श्रीजी के रिद्धि-सिद्धि भवन में विराजमान होने के बाद प्रातः साढ़े नौ बजे चार स्वर्ण कलशों से अभिषेक होगा, जबकि शांतिधारा स्वर्ण एवं रजत झारी से होगी। जिनालय और रिद्धि-सिद्धि भवन में महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने तैयारियों का जायज़ा लिया। दूसरी ओर जन्म कल्याणक महोत्सव में शाम साढ़े सात बजे श्रीजी की आरती और पालना विशेष आकर्षण होंगे। भव्यता से भगवान की आरती होगी। जन्मकल्याणक महोत्सव के सभी अनुष्ठान ब्रहमचारिणी डॉ. कल्पना दीदी के सानिध्य में होंगे।

शाम 07ः00 बजे जिनालय में श्रीजी की आरती, जबकि 07ः30 बजे रिद्धि-सिद्धि भवन में श्रीजी को पालना झुलाने का कार्यक्रम होगा। रात 08ः00 बजे से आरती और भक्ति महोत्सव का शुभारम्भ होगा। कैंपस में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत प्रातः साढ़े छह बजे से धार्मिक कार्यक्रमों का शंखनाद होगा। जिनालय से श्रीजी की भव्य पालकी यात्रा निकलेगी, जिसमें श्रीजी को मस्तक पर विराजमान करके जिनालय से पालकी तक ले जाने के संग-संग चार इन्द्र बनने का सौभाग्य भी श्रावक पीयूष जैन, पारस जैन, मोहित जैन और प्रांजल जैन को मिलेगा। स्वर्ण कलश से अभिषेक का सौभाग्य वीसी प्रो. वीके जैन, टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन, स्टुडेंट्स- पार्थ जैन, सम्यक जैन को मिलेगा। प्रथम शांतिधारा मोहित जैन, अनमोल जैन, अनंत चौधरी, रितेश जैन, सोहित जैन, जबकि पालना झुलाने का सौभाग्य डेंटल की स्टुडेंट्स को मिलेगा। पालकी यात्रा मेडिकल हॉस्टल, मेडिकल कॉलेज, क्रिकेट पवेलियन, एडमिन ब्लॉक होते हुए रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचेगी। रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचकर श्रीजी का मंत्रोजाप के बीच अभिषेक होगा।

खास बातें
सर्वप्रथम जिनालय से रिद्धि-सिद्धि भवन तक निकलेगी पालकी यात्रा
दिव्यघोष की धार्मिक संगीतमय धुनों में लीन श्रावक पहुंचेंगे रिद्धि-सिद्धि भवन
भगवान महावीर का होगा चार स्वर्ण कलशों से अभिषेक एवं शांतिधारा
जन्मकल्याणक महोत्सव में आरती और पालना होंगे विशेष आकर्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *