जिलाधिकारी ने तहसील कैसरगंज का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी

सिराज अहमद पारदर्शी विकास न्यूज़ कैसरगंज, बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, भूलेख कार्यालय एवं अन्य तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह शासन के दिशा निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें। डीएम ने तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही वरतने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


डीएम बुधवार को अचानक कैसरगंज तहसील मुख्यालय पहुंची। उन्होंने विभिन्न पाताल का निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय के साथ अन्य विभाग का भी निरीक्षण किया। सभी विभागों के अभिलेख जांचे। निरीक्षण के दौरान तमाम विभागों में लापरवाही एवं कमियां पाई। डीएम ने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। डीएम ने शासन की मनसा अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। डीएम ने दाखिल खारिज, अंश दुरुस्ती एवं आइजीआरएस प्रकरण का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने और फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। कैसरगंज तहसील के निरीक्षण के दौरान एडीएम बहराइच, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *