सदर विधायक से चिपट कर रो पड़े पत्रकार
विधायक ने पत्रकार को बंधाया ढांढस
गौरव सिंह चौहान / पारदर्शी विकास न्यूज़ नरैनी/बांदा। जिले के वरिष्ठ पत्रकार के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की खबर पाकर गांव में हजारों की संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।इस दौरान भतीजे ने मुखाग्नि दी। जनपद के अंतर्गत पतौ रा गांव निवासी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश त्रिपाठी के बड़े पुत्र आदर्श त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत हो गई।मौत की खबर से परिजन सहित रिश्तेदार और करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं अंतिम संस्कार में पहुंचे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के सामने ही वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश त्रिपाठी उनसे चिपट को रो-पड़े। सदर विधायक ने उनकेा ढांढस बंधाया।

बता दे कि आदर्श त्रिपाठी अपने निजी स्कार्पियो गाड़ी से उत्तराखंड राज्य में मौजूद नीम करौरी धाम जाने शुक्रवार की दोपहर 1 बजे अपने पांच साथियों के साथ घर से निकला था।इस दौरान उनके साथ जखनि गांव के रहने वाले जल योद्धा उमाशंकर पांडे का पुत्र प्रेम पांडे भी था।सभी बांदा मुख्यालय से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ऊपर पहुंच यात्रा की शुरुआत की।लेकिन जब ये सभी उरई और जालौन जिले के पास पहुंचे इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो डिवाइडर से जा भिड़ी।गाड़ी चला रहे आदर्श त्रिपाठी चपेट में आकर मौके पर दम तोड़ दिया।

साथ में पीछे बैठा प्रेम पांडे भी बुरी तरह घायल हो गया।लेकिन अन्य चार साथियों बच गए।सभी के मामूली चोटें लगी।सड़क हादसे की सूचना मौके पर मौजूद 112 हाइवे पुलिस की गाड़ी पहुंच गई।घायलों को सभी घायलों को तत्काल नजदीक स्थित स्वास्थ केंद्र पहुंचाया।साथ ही मृतक आदर्श त्रिपाठी के बारे जानकारी कर मामले की सूचना पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी को दी।मौके पर पहुंचे ओमप्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।मौत की खबर पर सभी परिवारी जनों सहित रिश्तेदार और उनके नजदीकी लोगों में शोक छा गया।बता दे कि बीते माह ही आदर्श त्रिपाठी के सर पर सेहरा बांधा था।धूमधाम से पिता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश त्रिपाठी के द्वारा बेटे की शादी रचाई गई थी।अभी 3अप्रैल को बेटे का रवन कर बहु को विदा कराकर घर लाया गया था।लेकिन ऊपर वाले को मंजूर नहीं रहा।सभी खुशियां पल भर में गम में बदल गई।आदर्श त्रिपाठी की अचानक हुई मौत का ग़म जल्दी कोई भुला नहीं पा रहा था।हरगिज किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था।आदर्श को चाहने वाले के अंतिम दर्शन के लिए गांव में कई हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया।हर व्यक्ति गम में डूबा हुआ था।मौके पर पहुंचे विधायक प्रकाश द्विवेदी पूर्व विधायक राजकरण कबीर आदि लोगो ने बेटे की मौत से आहत ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित उनके परिवार वालों को ढाढस बधाने का प्रयास कर रहे थे।इस दौरान ओमप्रकाश त्रिपाठी के भतीजे पंकज त्रिपाठी ने मुखाग्नि दी।
पद्मश्री के बेटे की हालत गंभीर
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में बाबा नीम करोली के दर्जशन करने जा रहे। पांच दोस्तों के साथ हुए दर्दनाक हादसे में जहां वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश त्रिपाठी के पुत्र आदर्श त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई थी। तो वहीं दो अन्य घायलों को मामूली चोंटे आयीं थी। जबकि एक अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार मेडिकल कालेज झांसी में चल रहा है। वहीं पद्मश्री से सम्मानित उमाशंकर पाण्डेय के पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको गंभीर हालत मंे नई दिल्ली रिफर कर दिया गया है। नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका उपचार जारी है। उन