जनपद बहराइच को 61 नई एम्बुलेंस की मिली सौगातहरी झंडी दिखाकर नई एम्बुलेंसों का प्रारम्भ हुआ संचालन

अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज बहराइच। शासन द्वारा आकांक्षी जनपद बहराइच के लिए 61 नई एम्बुलेंस का बेड़ा आवंटित किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर नई एम्बुलेंसों के संचालन का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी, डीसीपीएम मोहम्मद रााशिद, राष्ट्रीय एम्बुलेन्स सेवा के क्षेत्रीय प्रबन्धक विवेक मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
सीएमओ डॉ. कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त 61 नई एम्बुलेंसों में से 29 एम्बुलेंस को 102 परियोजना तथा 32 एम्बुलेंस को 108 सेवा के बेड़े में शामिल किया गया है। इस प्रकार जनपद बहराइच में 108 सेवा में एम्बुलेन्स की संख्या बढ़ कर 37 तथा 102 सेवा में एम्बुलेन्स की संख्या 41 होने से जिले में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा और अधिक प्रभावी सेवा जनता तक पहुँच सकेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार ने कहा नई एम्बुलेंसों के जुड़ने से प्रतिक्रिया समय में सुधार के साथ-साथ रख-रखाव की समस्या में आने से आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और चिकित्सा सहायता प्रदान करने में त्वरिता आएगी।
इस मौके पर एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक श्री त्रिपाठी ने एम्बुलेंस सेवा के विस्तार और इसके संचालन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नई एम्बुलेंसों के संचालन से अब बहराइच जिले में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुलभ, त्वरित और प्रभावी हो सकेंगी, जो जिले के निवासियों विशेष कर रोगियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *