चेन पुलिंग से जरवलरोड रेलवे क्रासिंग पर खडी रही सुपरफास्ट ट्रेन

संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज़ जरवल बहराइच। लखनऊ गोण्डा रेल प्रखंड पर गोरखपुर से चलकर अमृतसर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन की जरवलरोड स्टेशन गुजरते समय पर अचानक किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग के बाद ट्रेन जरवलरोड रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी हो गई। गार्ड और ड्राइवर ने ट्रेन का प्रेशर सही कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

लखनऊ गोण्डा रेल प्रखंड पर गोरखपुर से चलकर अमृतसर जा रही सुपरफास्ट ट्रेंन संख्या 22423 तेज रफ्तार से अमृतसर की तरफ जा रही थी। जरवलरोड स्टेशन से गुजरते समय करीब 2:30 बजे ट्रेन सवार किसी यात्री ने अचानक ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग के बाद तेज रफ्तार से दौड़ रही सुपरफास्ट ट्रेन आवाज करते हुए जरवलरोड बहराइच मार्ग के फाटक संख्या 296A पर खडी हो गई। ट्रेन करीब 11 मिनट रेलवे क्रासिंग पर खडी रही। ट्रेन के गार्ड और चालक ने गाडी का प्रेशर सही कर गंतव्य तक रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *