गोविंदपुरी पुल पर अनियंत्रित हुई पिकअप


बाइक में मारी टक्कर, पुल की रेलिंग तोड़ी
पिकअप के नीचे दबने से एक की मौत, दूसरा गंभीर


आशुतोष मिश्र रूद्र /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। गोविंदपुरी के पुराने पुल पर गुरूवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दूध कंपनी की पिकअप अनियंत्रित हो गई और बाइक में टक्कर मारने के बाद पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हवा मेें लटक गई , पिकअप के साथ बाइक सवार भी घिसटते हुए बाइक समेत नीचे गिरे, इसमें बाइक सवार एक युवक की पिकअप के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है , बताया जा रहा है कि नमस्ते इंडिया दूध कंपनी की गाड़ी दोपहर में गोविंदपुरी पुल से चावला मार्केट जा रही ािी, इसके आगे बाइक सवार कानपुर देहात निवासी योगेंद्र सिं और बर्रा दो निवासी कृष्ण मोहन शुक्ला जा रहे थे, गोविंदपुरी की तरफ ढाल पर उतरते समय दूध वाली गाड़ी अनियंत्रित हो गई, और बाइक में टक्कर मारने के बाद उसे घसीटते हुए रेलिंग की तरफ चली गई, जब तक राहगीर कुछ समझते तब तक दूध वाली गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए आधी हवा में लटक गई जबकि बाइक उस गाड़ी के नीचे दब गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक भी उसी के नीचे दब गए, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर दूध वाली गाड़ी को हटाया बुरी तरह से घायल दोनों युवको को अस्पताल भेजा गया, जहां कृष्ण मोहन शुक्ला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *