संजीव भारती / पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार की नीतियों , उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गांव चलो अभियान शुरू किया है।
भाजयुमो के नेतृत्व में शुक्रवार को अभियान के अन्तर्गत युवा कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाई और लोगों को पत्रक वितरित किए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष विषुव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा संगठन निर्देशानुसार गाँव चलो अभियान ये अंतर्गत जनपद के ग्राम सभाओं में पद यात्रा के माध्यम जन जन एवं घर घर उपस्थित सुनिश्चित कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदान की जा रही सर्वस्पर्शी एवं समावेशी जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा परिचर्चा कर लाभार्थियों से सुखद संवाद किया। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के विभिन्न अवसरों को रेखांकित किया गया, अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम लाभान्वित जनों से श्री मिश्र जी ने वार्ता की, ग्राम सभा के निवासी श्री राम जी से आयुष्मान कार्ड से आँख का सफल शल्य उपचार की बात कही वहीं विमला देवी ने इसी योजना से जुड़कर कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर स्वस्थ जीवन यापन करते भाजपा सरकार का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शुभम मणि मिश्र,प्रियम त्रिपाठी,सिद्दार्थ लोधी, लवकेश तिवारी शरद शंकर मिश्र देवप्रकाश पांडेय,रत्नेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
