खेत में पाटा लगाते समय पैर फिसलने से किशोर घायल,ट्रामा सेन्टर रेफर

संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज़
जरवल,बहराइच।
ट्रैक्टर से खेत की जुताई के बाद पाटा लगाते समय पैर फिसलने से किशोर घायल हो गया।गम्भीर रुप से घायल किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के बाद किशोर को ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया गया है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के करनई निवासी सलमान (13) पुत्र इजराइल ट्रैक्टर से खेत जोतने के बाद पाटा लगाते समय सरावन पर बैठ गए। पैर फिसलने से वह आगे की तरफ गिर गए। जिससे सिर पर गंभीर चोट गई।परिजन किशोर को लेकर सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार इमरजेंसी चिकित्सक डा.रवि एवं वार्ड वाय रूमान ने करके किशोर को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनुरूद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *