खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने PVR-INOX में किया निरीक्षण, कई अनियमिताएं पाई गई

जगनायक प्रधान/परदर्शी विकास समाचार कानपुर नगर। आज दिनांक 02.04.25 को खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों की टीम ने PVR-INOX जो कि Z Square Mall कानपुर नगर में स्थित है, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमिताएं पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ब्रेड के कई पैकेट पर पुरानी डेट को हटाकर नए स्टिकर पर नई डेट डाली गई थी। इसके अलावा, कुछ फ्रिज में एक्सपायर खाद्य पदार्थ बिक्री हेतु प्रदर्शित किए जा रहे थे। किचन में काकरोच टहल रहे थे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके से पनीर, तन्दूरी स्प्रेड, सोयाबीन आयल के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर एवं जिला अधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मिलावटी खाद एवं पर पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के उद्देश्य से और आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद कानपुर नगर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यवाही करते हुए नमूने संग्रहीत किए।

इसके अलावा, बड़ा चौराहे स्थित प्रतिष्ठान में साबूदाना, मूंगफली, कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा एवं आजाद नगर में स्थित प्रतिष्ठान में सिंघाड़ा आटा के नमूने संग्रहीत किए गए। जरीब चौकी में दाल मखनी, आलू जीरा, जीरा राइस, कुट्टू आटा एवं जरीब चौकी में कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, सेंधा नमक के नमूने संग्रहीत किए गए। विशाल मेगा मार्ट धमाल में सी नमक, साबूदाना, मूंगफली आदि के नमूने संग्रहीत किए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के पश्चात आवश्यकता अनुसार कार्यवाही संचालित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *