आठ सूत्रीय एजेंडे पर हुई चर्चा, सभी परिषदीय विद्यालयों में वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव
पिछले वर्ष 51ग्राम पंचायतों में हुए हैं क्षेत्र पंचायत निधि से विकास के कार्य -ब्लाक प्रमुख
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी/भादर। मंगलवार को ब्लॉक सभागार भादर में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों से सम्बंधित प्रस्ताव दिए। बैठक में सबसे अधिक चर्चा जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर हुई। जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन डालते समय तोडे गये इंटरलॉकिंग और खड़जे ठीक नहीं किए गए हैं। रास्तों में बने हुए गड्ढों को भी ठीक नहीं किया गया है।
बैठक में खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने पिछले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शासन की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की और चतुर्थ,पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्ताव आमंत्रित किए। बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 51ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से विकास के कार्य कराएं गये हैं। चालू वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत से एक अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाएगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विकास खंड में कार्यदाई संस्था की लापरवाही बैठक में खुल कर सामने आई। ग्राम प्रधानों ने पाइप लाइन बिछाने के दौरान सम्पर्क मार्गों, इंटर लॉकिंग और खड़ंजे तोड़ने और रास्तों में बने गड्ढों को ठीक न करने की शिकायत की। जल निगम विभाग की ओर से जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नहीं आए थे। ठेकेदार ने ग्राम प्रधानों को सभी समस्याओं को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। बैठक पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव ने आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में सराहनीय सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित डी बी टी, निशुल्क पुस्तक वितरण, निपुण भारत मिशन, स्कूल चलो अभियान, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत छूटे हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन 30अप्रैल को पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया। मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना पर भी चर्चा हुई। क्षेत्र पंचायत निधि से सभी परिषदीय विद्यालयों में वाटर कूलर लगाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ है। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के सम्बन्ध में अब तक जो भी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, सभी पर काम हुआ है।कार्यों के साइन बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं। बैठक में जो भी शिकायतें आई हैं, सभी का शत प्रतिशत निस्तारण कराया जाएगा। बजट के अनुसार सभी बी डी सी वार्डों में काम कराए जायेंगे। बैठक में ए डी ओ सहकारिता विजय कुमार मिश्र,राम तेज वर्मा, सुनील सिंह, मनीष सिंह, ग्राम प्रधान विश्व नाथ सिंह, पूर्व प्रमुख और ग्राम प्रधान घोरहा इन्द्र बहादुर सिंह,राम चन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पांडेय , मुकेश यादव, श्याम यादव आदि मौजूद रहे।