कैंडल मार्च निकाल कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यालय से महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाला मार्च

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और सीमा पर कड़ी सैन्य कार्रवाई देखना चाहती है देश की जनता -प्रदीप सिंघल

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की चर्चा शुक्रवार को भी दिन भर सुर्खियों में रही। हमले में जान गंवा चुके मृतकों को कांग्रेस ने शहीद की संज्ञा दी है। शुक्रवार की शाम कांग्रेस कार्यालय से गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेस नेताओं ने मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि कायरतापूर्ण हमला मानवता पर करारी चोट है। पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार तत्काल ठोस कदम उठाए।देश की जनता इस हमले से बहुत दुःखी हैं।लोग आक्रोशित हैं और सीमा पर कड़ी सैन्य कार्रवाई चाहते हैं। आतंकवाद के विरोध में सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ खड़े हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवमणि तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य अशोक सिंह हिटलर, ब्लाक प्रमुख भेंटुआ आकर्ष शुक्ल , अब्दुल वाहिद, कौशल किशोर मिश्र,जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *