जगनायक प्रधान पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास कानपुर की बैठक शुक्रवार को जय भगवान गेस्ट हाउस काकादेव स्थित में हुई। 30 मार्च से शुरू हो रहे भारतीय नव वर्ष गीता संदेश यात्रा निकालने पर चर्चा हुई। कानपुर दक्षिण में 12 स्थानों से यह शोभायात्रा प्रारंभ होकर दीप तिराहे पर एकत्र होगी। उसके बाद भव्य शोभा यात्रा जेके मंदिर पाण्डु नगर पहुंचेगी। यहां नव वर्ष सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा। डॉक्टर उमेश पालीवाल ने बताया कि शोभा यात्रा का उद्देश्य जन जन को गीता के विचारों से जोड़ना है। नित्य गीता स्वाध्याय से जोड़ना है। अमरनाथ जी ने बताया कि यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

डॉ अनिल चतुर्वेदी ने बतायाकी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी हमारे घर के बच्चे राम कौन हैं और कृष्णा कौन है पता ही नहीं है तो हमारा सबसे पहला उद्देश्य तो यह होना चाहिए कि हमारे घर के बच्चों को आज के युवाओं को हमारे धर्म की संस्कृत की जानकारी हो।

ए एन द्विवेदी ने बताया कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है। इस खास दिन पर अपने करीबी, परिवार और दोस्तों को खास संदेश भेजकर उन्हें हिंदू नववर्ष की बधाई दें, ताकि उनका पूरा साल मंगलमय रहे।
प्रमुख रूप से गीता संदेश यात्रा की बैठक में कमल त्रिवेदी, एन द्विवेदी, बृजेश शर्मा, डॉक्टर अनिल चतुर्वेदी, राम प्रकाश मिश्रा, राम जी श्रीवास्तव, ए.के रस्तोगी, अनिल अग्रवाल, डॉ एके मिश्रा, आर के दीक्षित, हरीश पांडे, अमरनाथ पांडे ,आदि उपस्थित रहे।
