कानपुर बंद का आग्रह एवं आह्वाहन पर शहर के लगभग सभी छोटे बड़े बाजार बंद रहे

जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स नरसंहार के विरोध में गुरुवार,24 अप्रैल 2025 को कानपुर उद्योग व्यापार मंडल(श्याम बिहारी गुट) के कानपुर बंद का आग्रह एवं आह्वाहन पर शहर के लगभग सभी छोटे बड़े बाजार बंद रहे ।

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी,जिला अध्यक्ष सुनील बजाज जी एवं जिला महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी जी ने शहर के सभी प्रमुख व्यापारी नेताओं व्यापार मंडल वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सभी बाजार इकाइयों एवं व्यापारी बंधुओ से दोपहर 2:00 बजे तक बाजार बंद रखकर शोक संवेदना श्रद्धांजलि अर्पित करने का आवाहन निवेदन आग्रह किया था!
उसी क्रम में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल से संबंधित शहर के लगभग सभी छोटे बड़े बाजार इकाइयों ने अपना संपूर्ण समर्थन देते हुए बाजारों बंद रखी और कई बाजार इकाइयों ने अपने क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ मिलकर पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला फुका, बाजारों में शोक सभा कर पुष्पांजलि अर्पित की!

उसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज जी जिला महामंत्री कृपा शंकर जी ने वरिष्ठ पदाधिकारीयो के साथ कानपुर के विभिन्न बाजारों में जाकर अपनी बाजार इकाइयों के पदाधिकारीयो से मिले एवं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर बाजार इकाइयों द्वारा बंदी का समर्थन देने पर सफल बंदी पर व्यापारी बंधुओ से धन्यवाद ज्ञापित किया!
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा द्वारा अपने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा गया सरकार आतंकवादियों को देश के किसी कोने में भी हो लाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ! देश प्रदेश का व्यापारी समाज पीड़ित परिवारों के साथ है!
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कानपुर के व्यापारियों की ओर से सरकार से मांग की है कि इस घटना में सनलिप्त सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे!
महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने सरकार से मांगती है कि 27 लोगों की हत्या जिन आतंकवादियों द्वारा की गई है उससे अधिक संख्या में इनको गिरफ्तार कर चौराहों पर फांसी देने का काम किया जाए!

कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल ने भारत माता प्रतिमा कोपरगंज पर सैकड़ो युवा व्यापारियों के साथ अध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका!

आज के कार्यक्रम में रामेश्वर गुप्ता लाला भैया, संत मिश्रा, रोमी सिंह ,राहुल दीक्षित,विनय अरोड़ा,महेंद्र गुप्ता, संतोष शर्मा ,सीताराम गुप्ता, मयंक यादव, प्रताप माहेश्वरी ,दिनेश मिश्रा ,संतोष कुमार ,विराट गुप्ता, पवन दुबे,राजेश गुप्ता ,अमित दोसर, सौरभ त्रिवेदी ,रोशन गुप्ता ,सुशील गुप्ता गुड्डू, सुशील गुप्ता लाल बंगला, मनोज गुप्ता, राहुल दीक्षित, राम जी शुक्ला, अंकित मिश्रा ,मनीष बाजपेई, सचिन शुक्ला, सरताज अहमद, संजय त्रिवेदी, रमा शंकर अग्रहरि ,आशुतोष द्विवेदी आदि व्यापारी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *