देवी मंदिरों पर बनी रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक श्रद्धालुओं की ओर से चैत्र नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना के साथ शुरू हुई कलश स्थापना के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और मां प्रथम शैलपुत्री की आराधना की। नौ दिन का व्रत रखने वाले तमाम श्रद्धालुओं ने व्रत की शुरुआत की।

ग्रामीण अंचल की मंदिरों पर श्रद्धालु सुबह से दोपहर तक हो पूजा पाठ के साथ जलाभिषेक करते देखे गए।
नगर के ऐतिहासिक मंदिर देवीपाटन में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 5:00 बजे से जैसे ही शुरू हो गई। देर शाम तक भीड़ बनी रही पूरा परिसर मेले जैसा प्रतीक हो रहा था। मंदिर परिसर में माता रानी की जयकारे गूंज रहे थे हर व्यक्ति लाइन लगाकर मां के दर्शन करने का काम किया।

प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात की गई है। बाजारों में नवरात्रि पर्व पर फल विक्रेताओं की ओर से फलों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। जो फल एक दिन पहले₹100 में बिक रहा था। आज वह फल 120 रुपए के बिक रहे हैं। केला 60 से₹80 प्रति दर्जन तक किला बिक रहा है । संतरा सौ रुपए से डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो बिक रहा है।