पारदर्शी विकास न्यूज़। कानपुर किकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण किकेट प्रतियोगिता फॉर ‘वी-गार्ड ट्राफी’ में आज कानपुर साउथ मैदान पर खेले गये 2 मैचों का स्कोर इस प्रकार है:-
- कानपुर क्रिकेटर्स :- 9 विकेट पर 135 रन 20 ओवरो में ।
जिम्मी चक-49, अश्वनी मंदानी-31 एवं आकाश त्रिवेदी 24 रन, अर्जुन सिंह 19 पर 5 एवं शुभम चौधरी 18 रन पर 1 विकेट ।
ओलम्पिक रजि० :- 5 विकेट पर 138 रन 19.1 ओवरो में।
भव्य तिवारी-46, अमन भदौरिया-46 एवं निखिल राव-34 रन नाबाद, गोपाल सिंह 22 पर 2 एवं आकाश त्रिवेदी 3 रन पर 1 विकेट
परिणाम – ओलम्पिक रजि० 5 विकेट से विजयी
- कानपुर साउथ :- 121 रन पर सब आउट 17.3 ओवरो में ।
उपेन्द्र यादव-45 एवं प्रनव वोहरा 22 रन, रविन्द्र कुमार 17 पर 4 अभिनीर तिवारी 14 पर 2
एवं देवेश तिवारी 29 रन पर 2 विकेट ।
आदर्श क्लब :- 8 विकेट पर 102 रन 20 ओवरों में ।
मनीष यादव-57 एवं राहुल कुमार 30 रन, मीशम अब्बास 19 पर 4, अर्पित शुक्ला 17 पर 2
एवं शौर्यदीप पाण्डे 29 रन पर 2 विकेट।
परिणाम – कानपुर साउथ 19 रनों से विजयी