एस डी एम,सी ओ ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बगैर परिवार ने अंतिम संस्कार से मना किया

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। मंगलवार की शाम पांच बजे डी एम संजय चौहान के निर्देश पर एस डी एम प्रीति तिवारी जामों थाने के अल्पी का पुरवा गांव पहुंची। उन्होंने सोमवार की शाम मुर्गी फार्म पर हत्या के शिकार हुए युवक के परिवार जनों से बातचीत की और पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया।


परिवार के लोगों ने एस डी एम से कहा कि जो एफ आई आर पुलिस ने दर्ज की है, उसमें हत्या में शामिल मुख्य लोगों के नाम नहीं हैं। विकास यादव को ग़लत फंसाया गया है। मंगलवार को थानाध्यक्ष को जो प्रार्थना पत्र और मांग पत्र दिया गया है, उसके अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए। मोहन सिंह और ज्ञान सिंह का आतंक गांव में कायम है। हत्या में इनका हाथ है,इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय, तभी अंतिम संस्कार करेंगे। मौके पर मौजूद बसपा और भीम आर्मी के नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय, सुरक्षा के साथ आश्रित को भूमि आवंटन, शासन की ओर से आर्थिक सहायता की मांग की और हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की बात की। सी ओ अभिषेक वर्मा और एस एच ओ विनोद कुमार सिंह भी साथ मौजूद रहे। बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार ने जो नाम पुलिस को दिए हैं, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और हत्या की योजना बनाने और हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाय। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है। पार्टी हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को पूरा समय दे रही है। दबाव में काम नहीं होना चाहिए, पीड़ित परिवार के साथ न्याय न होने की स्थिति में नेतृत्व के निर्देश पर बसपा अगला कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *