सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l बढ़पुर स्थित सभासद धर्मेंद्र कनौजिया के आवासपर बाबा भीम राव अंबेडकर जी की जयंती का आयोजन किया गया l

जिसमे मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार उपभोक्ता फोरम आयोग के अध्यक्ष आगरा मंडल कार्यक्रम अध्यक्ष राम आसरे कनौजिया सेवा निवृत अधिशाषी अधिकारी विद्युत विभाग,विशिष्ट अतिथि अजय कुमार जिला विकास अधिकारी जिला बस्ती, संतोष दिवाकर प्रधानाचार्य, श्याम सुंदर वर्मा अध्यक्ष लोधी महासभा फर्रुखाबाद आदि ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा संविधान द्वारा मिले अधिकारों के विषय में चर्चा की मुख्य अतिथि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा कहा की शिक्षा अतिआवस्यक है आज शिक्षा के कारण ही हमारे देश के युवा विश्व में नाम कमा रहे है उन्होंने कहा हमारे भारत का संविधान सभी देशों से सर्वोच्च है।मंजेश कटियार पूर्व अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन व अधिवक्ता ने बाबा साहब के विषय में विचार रखे कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कनोजिया ने किया कार्यक्रम में असलम अंसारी सभासद,शक्ति सिंह कुशवाह,संजय वर्मा हरवीर यादव,एडवोकेट,सुमित गंगवार एडवोकेट, सनी कनोजिया एडवोकेट,नीता कनौजिया एडवोकेट,अमित वर्मा आदित्य कटियार एडवोकेट,सचिन एडवोकेट,रजत कठेरिया,रोहित कठेरिया मुन्ना लाल यादव प्राध्यापक प्रभुदयाल, किशोर सैनी,राजेंद्र जाटव,अनिल सैनी,नीरज दिवाकर,विजय कनौजिया प्राध्यापक,नंदकिशोर,रीतेश वर्मा राजेश सैनी आदि उपस्थित रहे