एक देश एक चुनाव पर व्यापारी उधमी संवाद का कार्यक्रम सिटी क्लब में संपन्न हुआ


जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। एक देश एक चुनाव पर व्यापारी उधमी संवाद का कार्यक्रम सिटी क्लब में संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एक देश एक चुनाव में होने वाले व्यापारियों को फायदो को बताया जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने आचार संहिता के पहले और बाद में लगने वाले समय की वजह से व्यापारियों को होने वाले नुकसान एवं एक देश एक चुनाव चुनाव से देश की gdp 1.50% तक बढ़ जाएगी को बताया मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी जी उपस्थित रहे कानपुर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील *बजाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्बोधन मे कहाँ यह योजना कोई सरकार द्वारा थोपी जाने वाली योजना नहीं है चुकी 1950 में जब हमारा गणतंत्र दिवस मनाया गया संविधान लागू हुआ उस समय 1951 से 1967 तक इसी विद्या के अंतर्गत चुनाव लड़ा गया लेकिन कुछ परिस्थितियों खराब होने से यह ध्वस्त हो गया इसको दोबारा से लागू करने का करने की योजना बनाई जा रही है

मंच संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने करा एवं अपनी बात रखते हुए सांसद ने कहाँ की एक राष्ट्र एक टैक्स की बात सदन मे रख कर इसे लागु कराये जिससे मुख्य रूप से व्यापारियों को बहुत फायदा होगा और सरकार का कर संग्रह बढ़ जाएगा सांसद रमेश*अवस्थी जी ने विस्तृत रूप से एक देश एक चुनाव के फायदे बताये मुख्य रूप से व्यापारियों को बहुत फायदे होंगे मुख्य रूप से मणिकांत जैन,विजय पंडित, रामेश्वर गुप्ता, लाला राकेश सिंह, संत मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, राजेंद्र शुक्ला, रामकिशोर मिश्रा, नीरज दीक्षित, संतोष शर्मा,पंकज राठौर,सुशील गुप्ता, सरताज अहमद अब्दुल जब्बार सत्यप्रकाश जायसवाल, रोमी सिंह अंकित मिश्रा गुलशन जायसवाल, राहुल दीक्षित,राम जी शुक्ला,विजय रूद्र,विराट गुप्ता सहित कानपुर के मुख्य बाजार के तमाम व्यापारिक प्रतिनिधियों सहित उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *