
जगनायक प्रधान पारदर्शी विकास न्यूज कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर ने घर-घर संपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर जिले के 217 शक्ति केंद्रों के विभिन्न बूथों पर घर-घर संपर्क किया और योजनाओं के लाभार्थियों से मिले।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि आज कानपुर उत्तर जिले के 650 बूथों पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान में सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे, निवर्तमान जिला अध्यक्ष दीपू पांडे सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।अभियान के दौरान, पार्टी के नेताओं ने उन लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर नोट किए, जिन्हें अभी तक योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। इन लोगों को जल्द ही सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
