प्रिंस वर्मा /पारदर्शी विकास न्यूज़ राष्ट्र व्यापी ब्लैक डे मा. विजय कुमार बंधु के राष्ट्रीय आव्हान पर सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्कूलों में सभी शिक्षक, कर्मचारियों ने nps, ups के खिलाफ काली पट्टी बाँधकर देश व्यापी विरोध दर्ज कराया गया, अटेवा जिला महासचिव कमल किशोर जी के नेतृत्व में पूरे जिले मे ops के विरोध हेतु बाइक/स्कूटी रैली का आयोजन किया गया यह bike मार्च अम्बेडकर पार्क नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होकर पूरे शहर से होते हुए शहीद पार्क से होकर जिला कलेक्ट्रेट हमीरपुर में उद्घोष के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी महोदय को मा.प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ l
आज की इस बाइक रैली में निम्न संगठनो ने प्रतिभाग किया सफाई कर्माचारि संघ, लेखपाल संघ, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट BTC शिक्षक संघ, पंचायती राज संघ,लोक निर्माण विभाग, राजस्व संघ न्याय विभाग एसोसिएशन आदि संघों सहित जिला प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती,पंचायती विभाग प्रभारी कुलदीप वाल्मीकि,महिला संघ की महामंत्री मधु कुशवाहा,महिला कुरारा संयोजक शालू सिंह,नीलम सचान,अंजू वर्मा,सरोज श्रीवास,सफाई कर्मचारी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,लोक निर्माण विभाग मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरपुर राजेंद्र वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष कुरारा कमल किशोर वर्मा,कोषाध्यक्ष अच्छेलाल,जिला उपाध्यक्ष कर्मेंद्र अनुरागी,मुस्करा ब्लॉक महामंत्री मुस्करा संदीप वर्मा,कोषाध्यक्ष अंकित कुमार,अनिकेत यादव सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अटेवा रण विजय चक्रवर्ती के द्वारा 01 मई को राष्ट्र व्यापी आंदोलन दिल्ली के लिए आवाज़ बुलंद की गई ops आंदोलन अंतिम साँस तक जारी रहेगा l कार्यक्रम का संचालन राजेश पथिक ने किया।