
जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुशील वर्मा के नेतृत्व में मीरपुर पानी वाली टंकी से लेकर रेल बाजार तक शोक यात्रा कश्मीर के पहलगाम में बलिदान हुए 28 हिंदू पर्यटकों व कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई शोक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता युवा मोर्चा नवनीत सोनकर ने कहा हमारे 28 लोग मारे गए हैं उनके 2800 नहीं देख लेंगे तब तक हम को चैन नहीं मिलेगा इसके बाद 2 मिनट का मोन रखकर देवांग आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई शोक सभा में प्रमुख रूप से नवनीत सोनकर, शिवा बाल्मीकि, रचित यादव, विनय परिहार, गौरव सोनकर, ऋषभ बाल्मीकि, अंकित बानोधिया, भाजपा सीसामऊ विधानसभा के नेता गिरजेश निगम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
