आंखें नम..दिलों में गम, शुभम के घर पहुंचे हाकिम

आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में श्यामनगर के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट के रहने वाले एक शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभम की दुःखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी परिजनों के घर पहुंचे और शोक व्यक्ति किया। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार को धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की।

डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह मुझसे परिवार का हालचाल लिया।इसके बाद मैने एडीशनल कमिश्नर ताशगिल और डीएम श्रीनगर बिलाल से बात की। वहां से विशेष विमान से पार्थिव शरीर कानपुर भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम को संदेश परिवार को दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक घर हाथीपुर पहुंचे। सतीश महाना ने परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की,दुख प्रकट किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम जम्मू कश्मीर में अपने परिवार के साथ घूमने गए थे और उनकी वापसी 23 अप्रैल को थी। मूल रूप से चंदनपुर चक्की, हाथीपुर के रहने वाले डॉ. संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी अपने परिजनों के साथ 18 अप्रैल को जम्मू कश्मीर घूमने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *