अलवीना इदरीसी ने किया मदरसा टाप, शारिबा दूसरे एवं नव्या गुप्ता तीसरे स्थान पर

राजेश जोशी पारदर्शी विकास न्यूज
मिहीपुरवा,बहराइच।
कस्बा में स्थित मदरसा गौसिया का वार्षिकोत्सव अत्यन्त धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को परीक्षाफल वितरण किया गया। मदरसे की कक्षा नर्सरी की छात्रा अलवीना इदरीसी 78.7 प्रतिशत अंकों के साथ मदरसे में प्रथम स्थान पर रहीं । परीक्षाफल कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत एवं मदरसे की प्रार्थना के साथ हुआ। मदरसे के कक्षा नर्सरी की छात्रा अलवीना इदरीसी ने 78.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कु० शारिबा ने 77.25 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा कु० नव्या गुप्ता ने 75 प्रतिशत अंक के साथ मदरसे में तृतीय स्थान प्राप्त किया |
मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा नर्सरी में रिंजा फातिमा प्रथम, कु० आइरा खान द्वितीय, कु० आयत ने तृतीय कक्षा केजी में कु० अलवीरा इदरीसी प्रथम, कु० छाया गुप्ता द्वितीय, तौफीक खान ने तृतीय कक्षा एक में कु० आलिया प्रथम, कु० लाइबा द्वितीय, एजाज अहमद ने तृतीय, कक्षा दो में कु० शारिबा प्रथम, तौसीफ अहमद द्वितीय, कु० शिफा ने तृतीय कक्षा तीन में कु० अलवीना इदरीसी प्रथम, कु० नव्या गुप्ता द्वितीय, मो० तालिब ने तृतीय कक्षा चार में अलताब रजा प्रथम, मो० अकरम द्वितीय, सफीक अहमद ने तृतीय तथा कक्षा पांच में कु० फिरदोस प्रथम, कु० शमशुन जहाँ द्वितीय तथा कु० रजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मदरसे के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर पुरुष्कृत भी किया गया। इस मौके पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि मदरसा पिछले एक सदी से बेहतर शिक्षा देते आ रहा है। जहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-2 सुसंस्कारित भी किया जाता है। प्राचार्य इदरीसी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपने स्टाफ के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि मदरसे के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, अलीगढ यूनिवर्सिटी तथा जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं में भी सम्मिलित होते हैं और इनमें सफलता प्राप्त कर मदरसे एवं कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-2 बच्चों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। मौके पर मदरसे के सदर हाजी शाकिर अली, प्रबंधक अजीमुल्ला खाँ, नायब सदर जकी अहमद, सेक्रेट्री रईस अहमद, शिक्षक इरफान खाँ, कारी रजब अली, हाफिज मोइनुद्दीन, काजल बानो, रेशमा बानो, अंजुम बानो हाफिज सैयद आरिफ हुसैन, रेशमा बानो एवं अभिभावक सिद्धार्थ गुप्ता, बद्दू, महेश कुमार, दुर्गेश कुमार, कुलदीप कुमार, आबिद खान, मुबारक अली, जहीर अहमद, अबरार अहमद, अनवारुल हसन, मुन्ना , अकबर अली, कलीम अहमद, गुलाम अहमद जलालू खान, जगदीश कौलिक , नकछेद, शब्बीर अहमद समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *